संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के राजारहाट-न्यूटाउन समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में हो रही लगातार साइकिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मंगलवार को पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कुल 21 साइकिल बरामद की गयीं.गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनारुल जमादार, इस्माइल सरदार और मोहम्मद यासिन अली बताए गये हैं. पुलिस के अनुसार, इस्माइल और अनारुल दक्षिण 24 परगना जिले के उत्तर काशीपुर के निवासी हैं, जबकि याशीन उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा का रहने वाला है. 26 जुलाई को राजारहाट थाने में दर्ज हुई साइकिल चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह तक पहुंचने में सफलता पायी.
चोरी का माल रिसीव कर बेचता था यासिन अली
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यासिन चोरी की साइकिलों का रिसीवर था. वह गिरोह के अन्य सदस्यों से साइकिलें प्राप्त कर उनकी बिक्री करवाता था. बरामद की गई 21 साइकिलें नारायणपुर, बागुइहाटी, इकोपार्क समेत आसपास के अन्य इलाकों से चोरी की गयीं थीं. पुलिस अब तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है