कोलकाता. विकास भवन घेराव के दौरान बेरोजगार शिक्षकों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर गुरुवार को सॉल्टलेक के करुणामयी मोड़ से एक रैली निकाली गयी, जो विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय के सामने समाप्त हुई. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार शिक्षकों पर कथित तौर पर पुलिस द्वारा किये गये अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. जब विधाननगर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो इस दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. हालांकि, भारी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस दौरान भाजपा के जगन्नाथ चटर्जी और इंद्रनील खान सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है