25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक पार्कों में बड़ी कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव

राज्य कैबिनेट ने 10 जगहों पर 2515 एकड़ भूमि के आवंटन को दी मंजूरी, 25 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

राज्य कैबिनेट ने 10 जगहों पर 2515 एकड़ भूमि के आवंटन को दी मंजूरी, 25 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन करती आ रही है. इसके परिणामस्वरूप राज्य में निवेश आ रहा है, जिससे राजस्व भी बढ़ रहा है. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सुश्री बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया के रघुनाथपुर, पानागढ़, दुर्गापुर और हावड़ा समेत अन्य जगहों पर स्थित औद्योगिक पार्कों में 10 स्थानों पर कंपनियों को प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गयी है. उन्होंने बताया कि कई कंपनियों ने राज्य सरकार से प्लांट लगाने के लिए जमीन की मांग थी. राज्य मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की अधीनस्थ औद्योगिक पार्कों में कुल 2515 एकड़ जमीन आवंटित करने की मंजूरी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रस्तावों के अनुसार यहां करीब 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश आयेगा, जहां लगभग 70 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि पुरुलिया के रघुनाथपुर, पानागढ़ और दुर्गापुर में कई कंपनियों को जमीन दी गयी है. उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश कंपनियां स्टील का उत्पादन करती हैं. सीएम ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यहां इस्पात उद्योग लगने से रोजगार का अवसर बढ़ेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 15 औद्योगिक कलस्टर में 43 एमएसएमइ को जमीन आवंटित की गयी है. उन्होंने बताया कि प्राय: सभी जिलों में स्थित औद्याेगिक कलस्टर में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. यहां कुल 210 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 4,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में 90 लाख एमएसएमइ इकाइयां हैं, जिनमें 1.40 करोड़ लोग कार्यरत हैं. यहां पहले से ही 660 से अधिक औद्योगिक क्लस्टर हैं. दीघा में बड़ा शॉपिंग मॉल बनायेगी राज्य सरकार : इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल पर दीघा में बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर अच्छी जमीन मिल जाये तो राज्य सरकार ऐसा करने की सोच रही है. उल्लेखनीय है कि दीघा में वर्ष भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने यहां जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया है, जिससे पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ गयी है. ऐसे में यहां बड़ा शॉपिंग मॉल बनने से रोजगार व कारोबार बढ़ेगा.

न्यूटाउन में आइआइटेक पार्क बनायेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम पीपीपी मॉडल के तहत हिडको के साथ मिलकर न्यू टाउन में 25 एकड़ से अधिक भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और सांस्कृतिक पार्क (आइआइटेक पार्क) की स्थापना करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस आइआइटेक पार्क में इनोवेशन, इंटरटेंमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या कॉन्सर्ट आदि का आयोजन किया जा सकेगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइआइटेक पार्क होगा. यहां विश्व स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका नाम ‘विश्व आंगन’ रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel