28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पित्त नली की सर्जरी ने मरीज को दिया जीवन

महानगर में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को, जिसे पहले दिल का दौरा पड़ चुका था और कार्डियक स्टेंटिंग हुई थी, अब पित्त नली के गंभीर संकुचन से नया जीवन मिला है.

कोलकाता. महानगर में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को, जिसे पहले दिल का दौरा पड़ चुका था और कार्डियक स्टेंटिंग हुई थी, अब पित्त नली के गंभीर संकुचन से नया जीवन मिला है. यह संकुचन इतना जटिल था कि इसे सामान्य इआरसीपी (एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैंक्रेटोग्राफी) से ठीक नहीं किया जा सकता था और इसके लिए एक बड़ी बाईपास सर्जरी की आवश्यकता थी. मरीज की जांच में सामने आया कि उसका हृदय सामान्य क्षमता का केवल एक-तिहाई ही काम कर रहा था. साथ ही हृदय की पंपिंग कमजोर थी, धड़कन धीमी थी और हृदय वाहिकाओं में रक्त प्रवाह भी कम था. कोलकाता के डॉ संजय मंडल और उनकी टीम ने मरीज की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया. इस टीम में डॉ संजय मंडल (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जन), डॉ आदित्य वर्मा (कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ कृष्णेंदु चंद्र (एनेस्थेटिस्ट) शामिल थे. डॉ मंडल ने बताया कि सर्जरी के दौरान और उसके बाद मरीज को अस्थायी पेसिंग और विशेष निगरानी की आवश्यकता थी.

सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को एक दिन आइसीयू में और पांच दिन अस्पताल में रहना पड़ा. अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और वह स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel