कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज में बम हमले में मारी गयी बच्ची तमन्ना खातून की मां सबीना बीबी से सोमवार को वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद बिमान बसु ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि सबीना बीबी को भी अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
बिमान बसु ने कहा कि तमन्ना की मां ने 24 लोगों के नाम बताये हैं, लेकिन अब तक केवल 9 को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सभी को गिरफ्तार नहीं भी किया गया, तो भी पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती थी और बाकी दोषियों तक पहुंच सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस का कहना है कि वह वहां मौजूद नहीं था. कालीगंज में पथ की जमीन पर सैकड़ों बम मिलने की घटना पर बिमान बसु ने कहा कि तृणमूल के बदमाशों ने वहां बम जमा कर रखे थे. हैरानी की बात है कि ये बम आम लोगों द्वारा बरामद हो रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि उल्टा पुलिस यह सवाल कर रही है कि आम लोगों ने इन बमों को कैसे बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है