संवाददाता, कोलकाता.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अनुब्रत मंडल के मामले में बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमनदीप को फिर से दिल्ली तलब किया है. आयोग सूत्रों के अनुसार, बीरभूम एसपी को 23 जुलाई (बुधवार) सुबह 10:30 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पर बोलपुर थाने के आइसी को फोन कर उनके परिवार की एक महिला सदस्य के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे. सूत्र का दावा है कि आयोग चाहता है कि पुलिस इस घटना की जांच से जुड़े कुछ और सवालों के जवाब दे. हालांकि, बीरभूम पुलिस की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. आयोग के सूत्रों के अनुसार, एसपी की जगह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बोलपुर), एसडीपीओ (बोलपुर) या जांच से अवगत कोई भी व्यक्ति 23 जुलाई को आयोग के दिल्ली मुख्यालय में उपस्थित हो सकता है.
बीरभूम के एसपी ने आयोग के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की पीठ के आदेश पर एसपी सोमवार को वर्चुअली पेश हुए. उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिये. लेकिन आयोग अभी कई सवालों का जवाब चाहता है. हाइकोर्ट के आदेश में कहा गया था कि उसके बाद आयोग एक दिन तय करेगा उस दिन एसपी द्वारा नामित एक पुलिस अधिकारी आयोग द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है