बीरभूम के रामपुरहाट से आरोपी कार चालक को पुलिस ने दबोचा
संवाददाता, हावड़ा
फोरशोर रोड स्थित एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी अनिमेष मित्रा के अपहरण और हत्या के मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बीरभूम के रामपुरहाट से दूसरे आरोपी राजकुमार साव को दबोचा है. राजकुमार पेशे से ड्राइवर है और गोलाबाड़ी थाने के पिलखाना इलाके का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, अनिमेष का अपहरण करने के बाद उसे जिस गाड़ी से बोलपुर ले जाया गया था, राजकुमार उसी का चालक था. रविवार को उसे हावड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले में पहले ही अभिषेक सोनकर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.
गौरतलब है कि गुरुवार अपराह्न करीब 2:30 बजे अनिमेष बैंक में डेढ़ लाख रुपये जमा करने के लिए फोरशोर रोड से हावड़ा मैदान जा रहा था. बर्न स्टैंडर्ड के पास एक बाइक उनके पास रुकी और उसे जबरन उस पर बैठा लिया गया. अगले दिन शनिवार को अनिमेष का शव बोलपुर के शिवतला इलाके के एक मैदान से बरामद किया गया. उनके गले में फंदा लगा हुआ था, जिससे हत्या की पुष्टि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है