28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी का अपहरण

हावड़ा मध्य हावड़ा में एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी का बैंक में रुपये जमा करने जाते समय अपहरण होने का मामला सामने आया है

घटना के 24 घंटे बाद बोलपुर में एक युवक का शव मिलने से बढ़ा रहस्य

शव की शिनाख्त के लिए अपहृत कर्मचारी के परिजनों के साथ बोलपुर रवाना हुई पुलिस

संवाददाता, हावड़ा

मध्य हावड़ा में एक बिस्कुट कंपनी के कर्मचारी का बैंक में रुपये जमा करने जाते समय अपहरण होने का मामला सामने आया है. इस घटना के 24 घंटे बाद बीरभूम के बोलपुर में एक युवक का शव मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. पुलिस को आशंका है कि यह शव अपहृत कर्मचारी अनिमेष मित्रा (40) का हो सकता है. अनिमेष का घर उत्तर 24 परगना के नैहाटी में है. यह घटना गुरुवार दोपहर हावड़ा थाना क्षेत्र के बर्न स्टैंडर्ड के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, अनिमेष मित्रा गुरुवार दोपहर फोरशोर रोड स्थित अपनी बिस्कुट कंपनी से डेढ़ लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकले थे. उसे हावड़ा मैदान जाना था. जब वह शाम तक कार्यालय नहीं लौटा, तो कंपनी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में देखा गया कि बर्न स्टैंडर्ड के पास एक बाइक अनिमेष के पास रुकी, जिस पर दो लोग सवार थे. अनिमेष को उस बाइक पर बैठते हुए देखा गया. हालांकि, फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसका अपहरण हुआ था या वह अपनी मर्जी से बाइक पर बैठा था. अनिमेष का फोन भी स्वीचऑफ आ रहा था.

इसी बीच, शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बीरभूम के बोलपुर थाना अंतर्गत शिवतला इलाके में एक खाली मैदान में एक युवक का शव मिला है. शव के गले में तौलिया बंधा हुआ था और चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीसी (सेंट्रल) विश्वजीत महतो ने बताया कि बोलपुर में मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. पुलिस अनिमेष के परिजनों को लेकर शव की पहचान के लिए बोलपुर के लिए रवाना हो गयी है. इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel