25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में खतरनाक जनसांख्यिकीय बदलाव का भाजपा ने लगाया आरोप

भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक संरक्षण के तहत एक खतरनाक जनसांख्यिकीय बदलाव होने का गंभीर आरोप लगाया है.

संवाददाता, कोलकाता.

भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक संरक्षण के तहत एक खतरनाक जनसांख्यिकीय बदलाव होने का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा ने दावा किया कि 2011 से 2021 के बीच राज्य के 46 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 2011 में राज्य की सत्ता में आयी थी. भाजपा ने ””””””””एक्स”””””””” पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यह कोई इत्तेफाकिया प्रवृत्ति नहीं है, बल्कि राजनीतिक संरक्षण में किया गया एक सुनियोजित और व्यवस्थित बदलाव है. पार्टी ने दावा किया कि इन 46 विधानसभा क्षेत्रों में केवल एक दशक के भीतर मतदाताओं की संख्या में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसमें से सात सीटों पर यह वृद्धि 50 प्रतिशत से भी अधिक है. पोस्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि मौजूदा मतदाताओं में से लगभग आधे नये हैं और हमने 2021 के बाद या 2011 से पहले हुए बदलावों पर विचार भी नहीं किया है. इसमें यह भी दावा किया गया कि 118 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मतदाता वृद्धि 30 से 40 प्रतिशत के बीच है. भाजपा ने आरोप लगाया कि बंगाल को इस्लामिक राज्य बनाने का सपना, जिसे कभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे पूर्वजों और गोपाल पाठा जैसे योद्धाओं ने कुचल दिया था, आज भी जिंदा है. इस बार ममता अपने समर्थन से इसे संभव बना रही हैं. गोपाल मुखर्जी, जिन्हें गोपाल पाठा के नाम से भी जाना जाता है, ने अगस्त 1946 में हुए ऐतिहासिक कलकत्ता हत्याकांड के दौरान हिंदुओं को मुस्लिम दंगाइयों से बचाया था. पोस्ट में उन 46 सीटों का भी उल्लेख किया गया, जहां मतदाताओं की संख्या में कथित तौर पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी है. इनमें मालदा और दक्षिण 24 परगना जिलों में 10-10 सीटें, मुर्शिदाबाद जिले में नौ सीटें और उत्तर दिनाजपुर जिले में सात सीटें शामिल हैं. भाजपा ने इसे स्वाभाविक वृद्धि नहीं बताते हुए कहा कि यह जनसांख्यिकीय इंजीनियरिंग है. यह एक आक्रमण है और यह सब ममता की निगरानी में हो रहा है.

भाजपा ने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चिकन नेक के बारे में बोलने का साहस इसलिए किया, क्योंकि वह जानते हैं कि उस क्षेत्र की जनसांख्यिकी बदली जा रही है. चिकन नेक पश्चिम बंगाल में जमीन की एक संकरी पट्टी को कहते हैं, जो पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है. इस गलियारे की सीमा क्रमशः पश्चिम और पूर्व में नेपाल और बांग्लादेश से लगती है और उत्तरी छोर पर भूटान है. भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता जानती हैं कि ये (लोग) उनके मतदाता हैं. इसीलिए वह उनके लिए चीखती और चिल्लाती हैं. इसीलिए उन्हें मतदाता सूची के दुरुस्त किए जाने का डर है, क्योंकि बांग्लादेशी मुस्लिमों के वोटों के बिना वह 30 प्रतिशत वोट के आंकड़े को भी नहीं छू सकतीं.

बयान में टीएमसी के हालिया आरोप का भी जिक्र किया गया है कि भाजपा शासित राज्यों में काम करने वाले बंगाली भाषी लोगों को बांग्लादेशी होने के संदेह में गिरफ्तार किया जाता है. इस पर भाजपा ने सभी हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी पार्टी लाइन को अलग रखें और अपने राज्य के लिए खड़े हों. यह अब भाजपा, तृणमूल या वामपंथियों के बारे में नहीं है. यह एक सभ्यतागत लड़ाई है. इसके जवाब में तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने पहले कहा था कि भाजपा अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है, क्योंकि वे नफरत की राजनीति करते हैं और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel