21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद सैनिक झंटू अली शेख की मौत पर भाजपा नेता का बयान, वायरल ऑडियो से बढ़ा राजनीतिक विवाद

कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले में शहीद हुए नदिया जिले के तेहट्टा के सैनिक झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव तेहट्टा पहुंचा. शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे और आंसू बहाये गये. इस घटना के बाद नदिया जिले के भाजपा नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक घमासान पैदा कर दिया.

कल्याणी.

कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले में शहीद हुए नदिया जिले के तेहट्टा के सैनिक झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव तेहट्टा पहुंचा. शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे और आंसू बहाये गये. इस घटना के बाद नदिया जिले के भाजपा नेता की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक घमासान पैदा कर दिया.

भाजपा नेता ने किया दावा निराधार है बयान

इस मामले पर भाजपा नेता अर्जुन विश्वास ने सफाई दी है और इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत करार दिया है. उनका कहना है कि बातचीत तकनीकी माध्यम से की गयी थी और उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करायी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं और इस प्रकार की अफवाहों का कोई आधार नहीं है.

वायरल ऑडियो ने छेड़ा विवाद

वायरल ऑडियो में भाजपा नेता अर्जुन विश्वास और एक पार्टी कार्यकर्ता के बीच बातचीत सुनायी दे रही है, जिसमें भाजपा नेता कहते हैं, “एक मुसलमान मर गया, वहां एक भी वोट नहीं मिलेगा.”” इस बयान ने तृणमूल कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को गुस्से में डाल दिया है. तृणमूल ने इस बयान पर कड़ा रोष व्यक्त किया है, और इसे वोट की राजनीति और सांप्रदायिकता का रंग देने की कोशिश बताया है. हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.

राजनीतिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप

तृणमूल प्रवक्ता देबाशीष रॉय ने भाजपा नेता की निंदा करते हुए कहा कि एक जवान ने देश के लिए अपनी जान दी है, और इस दुखद अवसर पर जातिवाद और वोट की राजनीति की कोई जगह नहीं हो सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता को शहीद सैनिक के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पिछले सप्ताह झंटू अली शेख शहीद हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel