28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच की उंगली दिखाने पर विवादों में घिरे भाजपा उम्मीदवार

नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष एक विवाद में फंस गये.

कालीगंज उपचुनाव में मतदान के दिन इशारे को लेकर बवाल तृणमूल ने बताया -अशोभनीय व्यवहार कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष एक विवाद में फंस गये. गुरुवार को मतदान के बाद जब वह बूथ से बाहर निकले तो कैमरे के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते समय उनकी “बीच की उंगली ” ऊपर उठी, जिसे राजनीतिक और सामाजिक रूप से आपत्तिजनक इशारा माना जाता है. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई. तृणमूल कांग्रेस ने इस व्यवहार को जानबूझकर किया गया “अशोभनीय प्रदर्शन ” बताया है. पार्टी नेताओं ने इसे मतदाताओं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान करार दिया है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष ने अपने बचाव में इसे एक “साजिश ” करार देते हुए कहा कि यह उनकी तरफ से कोई अश्लील संकेत नहीं था. क्या बोले आशीष घोष? घटना के बाद मीडिया से बातचीत में आशीष घोष ने कहा, “स्याही इस तरह लगायी गयी कि मुझे मजबूरन बीच की उंगली उठानी पड़ी. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. यह चुनाव कर्मियों की गैरजिम्मेदारी और सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने जानबूझकर यह स्थिति पैदा की ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके. भाजपा की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन पार्टी के भीतर इसे लेकर चर्चा तेज है. यह मामला अब न केवल चुनावी प्रक्रिया की मर्यादा पर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस छिड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel