22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के राज्यपाल बनाये गये वरिष्ठ भाजपा नेता असीम घोष

पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता असीम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल बनाये गये हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल और कवींद्र गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त

एजेंसियां, नयी दिल्ली/कोलकाता

पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता असीम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल बनाये गये हैं. इसी तरह, पूर्व नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को सोमवार को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी. घोष ने 1999 से 2002 तक पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नेतृत्व किया था. वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे. पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री दत्तात्रेय ने 15 जुलाई, 2021 को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता राजू गोवा के राज्यपाल के रूप में पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे. पिल्लई ने 15 जुलाई, 2021 को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

लद्दाख के नवनियुक्त उपराज्यपाल गुप्ता जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्ववर्ती राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. गुप्ता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में वह ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्हें 19 फरवरी, 2023 को लद्दाख का दूसरा उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel