23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ की भाजपा नेताओं ने की निंदा

बोले सुकांत. रबींद्रनाथ के घर पर हमले में जमात-ए‑इस्लामी व हिफाजत-ए-इस्लाम का हाथ

बोले सुकांत. रबींद्रनाथ के घर पर हमले में जमात-ए‑इस्लामी व हिफाजत-ए-इस्लाम का हाथ

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश सरकार पर बोला हमला

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर गुरुवार को पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार की निंदा की और इस घटना की वैश्विक निंदा करने का आह्वान किया. बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में मंगलवार को भीड़ ने नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर के पैतृक घर पर हमला कर तोड़फोड़ की.

इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमले के पीछे जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम का हाथ है. उन्होंने कहा कि टैगोर बंगाल और भारतीय संस्कृति व सभ्यता के एक प्रतिष्ठित प्रतीक हैं. श्री मजूमदार ने इस मुद्दे को न उठाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह पड़ोसी बांग्लादेश से आये घुसपैठियों को वोट बैंक के तौर पर देखती हैं तथा राजनीतिक कारणों से चुप रहना पसंद करती हैं.

वहीं, इस घटना को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार की आलोचना की. साथ ही मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाये. श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यहां की मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसका आचरण उचित नहीं रहा है. उन्होंने विश्व समुदाय से इस घटना के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी समावेशी प्रारूप में विश्वास करती है. श्री अधिकारी ने कहा कि हम उन सभी देशों से वैश्विक आह्वान कर रहे हैं जो नैतिकता, सभ्यतागत विचारों, रचनात्मकता और संस्कृति को महत्व देते हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, उसकी निंदा करने के लिए उन सभी को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि टैगोर ने इस पैतृक घर में कई यादगार रचनाएं कीं.

गौरतलब है कि टैगोर के पैतृक घर को ‘कछारीबाड़ी’ के नाम से जाना जाता है और बांग्लादेश सरकार ने इसे संग्रहालय के रूप में मान्यता दी हुई है. उन्होंने (टैगोर ने) न केवल भारत का बल्कि बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान लिखा है. बांग्लादेश में पिछले वर्ष शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों की गतिविधियों में वृद्धि देखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel