22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालबाजार में झाड़ी से बरामद हुआ भाजपा नेता की मां का शव

जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक झाड़ी से भाजपा के पंचायत सदस्य की मां का खून से सना शव बरामद किया गया.

संवाददाता, कोलकाता.

जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक झाड़ी से भाजपा के पंचायत सदस्य की मां का खून से सना शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान 48 वर्षीय गोलापी राय के रूप में हुई है. परिजनों ने इस मामले को हत्या बताया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिवार के अनुसार, गोलापी राय शुक्रवार दोपहर एक शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. लेकिन देर रात तक वे घर नहीं लौटीं. मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे संपर्क नहीं हो सका. जब बेटे और परिजन विवाह स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि महिला वहां पहुंची ही नहीं थी. इसके बाद परिजनों को शक हुआ और खोजबीन शुरू की गयी. रात को नेओड़ा स्टेशन इलाके के पास झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला. शव पर चोट के निशान थे और उनकी साड़ी से गला कसने के संकेत मिले. शव के पास एक लाठी भी पड़ी थी. इस सबको देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मालबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा. मामले में मालबाजार थाने के आइसी सौम्यजीत मलिक ने शनिवार शाम बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कुछ निश्चित रूप से कहा जा सकेगा.

मृतका के बेटे विशाल राय स्थानीय पंचायत सदस्य हैं, जिसके चलते यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और पुलिस सभी कोणों से जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel