24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली आइसीयू में, सुकांत ने की मुलाकात

भाजपा सांसद और कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली (63) अस्पताल भर्ती कराये जाने की तीन दिन बाद भी आइसीयू में ही है.

कोलकाता. भाजपा सांसद और कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली (63) अस्पताल भर्ती कराये जाने की तीन दिन बाद भी आइसीयू में ही है. सोमवार शाम अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी शारीरिक हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें मेडिकल बोर्ड की निगरानी में रखा गया है. उधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सोमवार को पूर्व जज से मिलने अस्पताल पहुंचे. दूसरी ओर मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में अभिजीत गंगोपाध्याय की शारीरिक हालत में सुधार हुआ है. हालांकि, उन्हें अभी भी आइसीयू में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. सांसद को अस्पताल में कुछ और दिन बिताने होंगे. उनके इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में हृदय व फेफड़े रोग विशेषज्ञ सह एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोलॉजिस्ट सह जीआइ सर्जन शामिल हैं. जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अभिजीत गांगुली एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस ( अग्न्याशय) से पीड़ित हैं. पेट में तेज दर्द और इसके ऊपरी हिस्से से शुरू हुआ यह दर्द धीरे-धीरे पूरे पेट और रीढ़ की हड्डी में फैल गया.

उल्टी और पेट दर्द के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि अग्न्याशय का मुख्य कार्य पाचक रस या एंजाइम का उत्पादन करना है. यह पाचक रस हमें भोजन पचाने में मदद करता है. इसके अलावा अग्न्याशय इंसुलिन या रक्त शर्करा को नियंत्रित करने वाला हार्मोन भी बनाता है. आमतौर पर पाचक रस या एंजाइम बनने के बाद अग्न्याशय में निष्क्रिय रहते हैं. आंतों में पहुंचकर ही ये सक्रिय होते हैं और भोजन को पचाने में मदद करते हैं. लेकिन अगर किसी कारण से अग्न्याशय में रहते हुए ही एंजाइम सक्रिय हो जाते हैं तो ये अग्न्याशय ग्रंथि को ही पचाने लगते हैं. अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ ऐसा ही हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel