तुलसी के पौधे को लेकर तलाशी का आरोप, अधिकारियों ने किया खंडन कोलकाता. मानसून सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. अब विधायकों के वाहनों की भी गहन तलाशी ली जा रही है. वाहनों की डिक्की खोल कर जांच की जा रही है. इसी को लेकर भाजपा विधायकों ने नाराजगी जतायी है और आरोप लगाया है कि यह कदम केवल उन्हें तुलसी का पौधा लेकर प्रवेश से रोकने के लिए उठाया गया है. पृष्ठभूमि में महेशतला की घटना गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महेशतला की एक घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सिर पर तुलसी का पौधा रखकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया था. उसके बाद से यह मुद्दा राजनीतिक रूप ले चुका है. भाजपा का कहना है कि उसी के चलते सरकार ने अब तुलसी पौधा लेकर आने से रोकने के लिए तलाशी शुरू की है. हालांकि प्रशासन इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा बता रहा है, लेकिन भाजपा इसे राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है. सत्र के दौरान यह विवाद और गहरा सकता है. ‘तुलसी का पौधा’ बना राजनीतिक विवाद आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने सवाल उठाया कि क्या अब जांच सिर्फ इसलिए की जा रही है कि भाजपा विधायक तुलसी का पौधा लेकर विधानसभा में प्रवेश न कर सकें. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी गाड़ियों की जांच हो रही है, तो मुख्यमंत्री की गाड़ी की भी जांच होनी चाहिए.’’ उन्होंने दावा किया कि गुरुवार को जब भाजपा विधायकों ने तुलसी के पौधे लेकर विरोध जताया था, उसी के बाद शुक्रवार से वाहनों की तलाशी शुरू की गयी. स्पीकर का जवाब – सुरक्षा सर्वोपरि इस पूरे विवाद पर विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने स्पष्ट किया कि वाहनों की तलाशी का निर्देश सुरक्षा कारणों से दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा कर्मियों को तलाशी लेने की स्पष्ट अनुमति दी गयी है. कौन क्या लेकर आ रहा है, यह जांच का काम द्वारपालों का है. हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा की कार्यवाही बाधित न हो.’’ विस अधिकारी बोले – आरोप निराधार विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तलाशी की कार्रवाई किसी एक दल को निशाना बनाकर नहीं की जा रही है. यह फैसला पूर्णतः सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है, और स्पीकर के निर्देश पर ही लागू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है