कोलकाता.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था और इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बसे नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं, गुरुवार को अलीपुरदुआर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह ही अब ‘ऑपरेशन पश्चिम बंगाल’ की जरूरत है. सुकांत ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी मां और बहनों के माथे का सिंदूर मिटा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि अब बंगाल में हमारे हजारों भाजपा कार्यकर्ता ऑपरेशन सिंदूर की तरह आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के सिपाही बन जायेंगे और ‘ऑपरेशन पश्चिम बंगाल’ चलाकर तृणमूल को बंगाल की खाड़ी के पानी में फेंक देंगे. इस मौके पर श्री मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा मामले पर कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं के घर चुन-चुनकर जलाये गये. ठीक वैसे ही जैसे कश्मीर में आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा था.मुर्शिदाबाद की घटना की तुलना कश्मीर से करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वह मुर्शिदाबाद गये थे और देखा कि वहां सैकड़ाें घर जलाये गये हैं. उनका दोष सिर्फ इतना है कि उनके सिर पर सिंदूर है और गले में तुलसी की माला है. इसलिए इस घटना से यह साबित हो गया है कि कश्मीर और मुर्शिदाबाद एक हो गये हैं. इसलिए यहां भी ‘ऑपरेशन पश्चिम बंगाल’ चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव में हम ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है