संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस क्षेत्र में हिंदू मतों को अपनी ओर करने में सफल रही है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रयास सफल रहा है, क्योंकि उन्हें पलासी जैसे हिंदू बहुल क्षेत्रों से भारी समर्थन मिला है. अधिकारी ने आगे कहा कि बढ़ती हिंदुत्व चेतना और मुर्शिदाबाद दंगों के खिलाफ मिली प्रतिक्रिया के कारण भाजपा को इस निर्वाचन क्षेत्र में अब तक के सबसे अधिक हिंदू मत मिले हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी.
वहीं भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान को खारिज किया जिसमें ममता ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस को हर धर्म और जाति के लोगों का समर्थन”” मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है