28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम मेदिनीपुर में भी आज भाजपा का जिलाशासक कार्यालय घेराव

दोनों देशों के नागरिकों को वापस भेजने का काम शुरू हो चुका है.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला सहित राज्य में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी व बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित करके उन्हें वापस उनके देश में भेजने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा पश्चिम मेदिनीपुर जिलाशासक का घेराव करेंगी. यह जानकारी भाजपा की ओर से एक प्रेसवार्ता में दी गयी.

रविवार को भाजपा की ओर से झपेटापुर इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस मीट में पश्चिम मेदिनीपुर जिला के सभापति सुमित मंडल, घाटाल के जिला संगठनिक सभापति तन्मय दास, भाजपा नेता मनोज दे और श्रीनाथ सिन्हा उपस्थित रहे. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के भाजपा सभापति सुमित मंडल का कहना है कि पहलगाम की घटना के बाद से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का फरमान केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है. दोनों देशों के नागरिकों को वापस भेजने का काम शुरू हो चुका है. देश के हर राज्य में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को चिह्नित करने का काम जारी है. लेकिन इस मसले को लेकर बंगाल में कोई हलचल नहीं है, जिसका हम प्रतिवाद कर रहे हैं. अगर कोई पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से यहां रह रहा है, तो पहले उन्हें खोजें, उन्हें पकड़ें और उन्हें वापस उनके देश भेजें. इसी मांग को लेकर भाजपा सोमवार को जिलाशासक कार्यालय का घेराव करेगी और जरूरत पड़ी, तो आंदोलन का रास्ता भी अपनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel