22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bjp Virtual Rally 2020 : बंगाल भाजपा का ममता सरकार पर हमला, कहा- कोरोना करियर्स का काम कर रहे हैं तृणमूल के नेता और मंत्री

Bjp Virtual Rally 2020 : पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार (28 जून, 2020) को जनसंपर्क वर्चुअल रैली (Jansamvad Virtual Rally) को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

Bjp Virtual Rally 2020 : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार (28 जून, 2020) को जनसंपर्क वर्चुअल रैली (Jansamvad Virtual Rally) को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर कई आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण आज कोरोना वारियर्स (Corona warriors) को सम्मानित करने की जगह तृणमूल के नेता और मंत्री कोरोना करियर्स (Corona Careers) हो गये हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Mamata Banerjee) से लेकर मंत्री साधन पांडेय, मंत्री पार्थ चटर्जी लॉकडाउन में खुल कर चावल वितरण किया. सोशल डिस्टैंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन किया. लॉकडाउन (Lockdown) नहीं माना. जनता कर्फ्यू नहीं माना. राजनीति से लोगों का जान संकट में डाल दिया है.

Also Read: Lockdown 6.0/Unlock 2.0: कोरोना संकट के बीच ममता ने दिये एक जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने के संकेत, हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द

सरकारी दल के नेता, मंत्री, ऑफिसर, ओसी, एसडीपीओ और सीनियर पुलिस ऑफिसर बीमार हो रहे हैं. कोरोंटिन में जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वारियर्स (Corona warriors) को सम्मानित किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री कोरोना करियर्स (Corona Careers) हो गये हैं.

उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, जबकि तृणमूल कांग्रेस भाजपा को रोकने में लगी है. राजनीतिक हिंसा में लगी है. खेजुरी में भाजपा कार्यकर्ता पर हमले किये गये. तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) की राहत सामग्री लूटी जा रही है. इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

एक करोड़ परिवार के पास पहुंचेगा प्रधानमंत्री का पत्र

श्री घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के पत्र को एक करोड़ परिवार के पास पहुंचाया जायेगा. गृह जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं. अभी तक 40-42 लाख परिवार तक पत्र पहुंचाया जा चुका है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पवन जाना की हत्या कर दी गयी थी. वे लोग श्रद्धांजलि देने गये थे, लेकिन उनके सहित 75 लोगों के खिलाफ एफआइआर किया गया. मंत्री- विधायक सोशल डिस्टैंसिंग नहीं मान रहे हैं. अस्वस्थ हो गये हैं. उनके खिलाफ एफआइआर नहीं किया गया.

Also Read: Bjp Virtual Rally 2020 : राजनीतिक हिंसा के कारण बंगाल के उद्योगों में निवेश में संकोच : निर्मला सीतारमण
प्रवासी श्रमिकों की सूची में भी गड़बड़ी की जतायी आशंका

श्री घोष ने कहा कि जिस तरह से तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) के राहत देने वालों की सूची में गड़बड़ी की गयी है. उसी तरह से प्रवासी श्रमिकों (Migrant workers) की योजना के लिए केंद्र सरकार को भेजी जाने वाली सूची में भी गड़बड़ी की जा रही है. इसमें तृणमूल के लोगों का नाम शामिल किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सूची नहीं देने पर केंद्रीय योजना में बंगाल को शामिल नहीं किया गया है. श्री घोष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम समाज को लेकर राजनीति करती है, लेकिन वे गरीब और अवहेलित हैं. मुस्लिम इलाके में रास्ते नहीं हैं. मुख्यमंत्री केवल राजनीति कर रही हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel