कोलकाता.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक यानी हिंदुओं पर हो रहे हमले की घटनाओं को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने कई बार पड़ोसी देश की वर्तमान सरकार की आलोचना की है. सिर्फ यही नहीं, केंद्र सरकार ने भी बांग्लादेश सरकार से वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था. इस बीच, अब प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश जायेगा और वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. ऐसी ही जानकारी शनिवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कई जिलों में हिंदुओं पर हमले हुए हैं. दर्जनों की हत्या कर दी गयी है और उनकी संपत्तियां लूट ली गयीं. श्री अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में मतुआ समुदाय के लोग इस हिंसा से सबसे अधिक पीड़ित हुए हैं, इसलिए हमने भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल वहां भेजने का फैसला किया है.शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में महानगर स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में जाकर भाजपा प्रतिनिधियों के बांग्लादेश दौरे को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आवेदन किया है. श्री अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश उच्चायोग कार्यालय ने आश्वस्त किया है कि प्रतिनिधिमंडल को वीजा मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी और प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि बांग्लादेश सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को नकद सहायता, 30 किलोग्राम चावल और दो बंडल टिन वितरित किये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा की ओर से पीड़ितों की सहायता प्रदान करने की इच्छा जतायी गयी है. लेकिन प्रत्यक्ष रूप से सहायता भेजना बिल्कुल भी व्यावहारिक नहीं है. इस कारण भाजपा चाहती है कि रामकृष्ण मिशन गौड़ीय मठ, भारत सेवाश्रम संघ, और मतुआ समुदाय के सामाजिक संगठनों के माध्यम से यह सहायता राशि पीड़ितों तक पहुंचायी जाये, बशर्ते बांग्लादेश सरकार इसकी अनुमति दे.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य इस दौरे के माध्यम से न केवल घटनास्थल का निरीक्षण करना है, बल्कि स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित कर सच्चाई से अवगत होना भी है.बनगांव दक्षिण के विधायक स्वप्न मजूमदार करेंगे नेतृत्व
श्री अधिकारी ने बताया कि पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश के डहमर्सियाहाटी गांव में अल्पसंख्यक हिंदू मतुआ समुदाय पर हमलों की पड़ताल के लिए मौके पर जाकर स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पेट्रोपोल-बेनापोल सीमा के रास्ते स्थल मार्ग से बांग्लादेश प्रवेश करेगा और जेसोर जिले के प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेगा. जमीनी हालात का जायजा लेकर प्रतिनिधिमंडल पूरी स्थिति की रिपोर्ट पार्टी और संबंधी संस्थाओं के समक्ष पेश करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है