23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंदूर पर राजनीति करने पर भाजपा को चुकानी होगी कीमत :चंद्रिमा भट्टाचार्य

तृणमूल लीगल सेल की चेयरपर्सन बनीं चंद्रिमा भट्टाचार्य

तृणमूल लीगल सेल की चेयरपर्सन बनीं चंद्रिमा भट्टाचार्य कोलकाता.तृणमूल कांग्रेस ने लीगल सेल के दायित्व से मंत्री मलय घटक को हटा दिया है. अब उनकी जगह तृणमूल लीगल सेल की जिम्मेदारी मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को सौंपी गयी है. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंद्रिमा भट्टाचार्य अब लीगल सेल की चेयरपर्सन होंगी. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में अदालत में कई मामले में सरकार को धक्का लगा है. इसे देखते हुए लीगल सेल को तृणमूल फिर से मजबूत करने में लगी है. इसके तहत पेशे से वकील चंद्रिमा भट्टाचार्य को यह दायित्व सौंपा गया है. दूसरी ओर शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि सिंदूर की बात कह कर क्या विभाजन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सिंदूर को लेकर राजनीतिक फायदा उठाने के लिए प्रधानमंत्री निकल पड़े हैं. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि घर-घर सिंदूर भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि किस-किस घर में सिंदूर भेजा जायेगा. किसे-किसे सिंदूर मिलेगा. इस मामले में भी विभाजन देखने को मिल रहा है. अन्य धर्म की महिला को सिंदूर नहीं मिलेगा. सिंदूर को लेकर एक आवेग तो है. जिन्हें सिंदूर नहीं मिलेगा, वह एकजुट होकर सिंदूर के सम्मान की रक्षा करेंगी. वे भी सिंदूर का सम्मान करती हैं. सिंदूर को लेकर राजनीति करने पर भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने पर भाजपा को महिलाएं वोट नहीं देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel