कोलकाता. पश्चिम बंगाल में महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश भाजपा पूरे राज्य में नारी सम्मान यात्रा निकालेगी. यह घोषणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने की. उन्होंने बीरभूम के तृणमूल नेता अणुब्रत मंडल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बयान माफी लायक नहीं है और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल नेता ने थाना प्रभारी की पत्नी और मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. इस उदासीन रवैये के खिलाफ प्रदेश भाजपा नारी सम्मान यात्रा निकालेगी. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अधिकारी ने बताया कि आगामी नौ जून को वह बोलपुर में नारी सम्मान यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद 16 जून को नदिया के कालीगंज में भी नारी सम्मान यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें वह उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रत्येक जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा की ओर से नारी सम्मान यात्रा के माध्यम से कालीगंज में चुनाव प्रचार अभियान भी चलाया जायेगा. गौरतलब रहे कि 19 जून को कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है