कोलकाता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान लाठी चलाते हुए देखे गये एक व्यक्ति, जिसका नाम न्यूटन बताया जा रहा है, अब पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में एक पंजीकृत मतदाता है. मजूमदार ने इसे एगिये बांग्ला मॉडल का एक और शानदार उदाहरण बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रोत्साहन के कारण तृणमूल कांग्रेस ने चॉप उद्योग, बम बनाने के उद्योग और कट मनी उद्योग के साथ-साथ अवैध घुसपैठ उद्योग में भी अग्रणी भूमिका निभायी है. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की घुसपैठ के सिद्धांत और तुष्टीकरण की राजनीति की बदौलत पश्चिम बंगाल में हजारों बांग्लादेशी ‘न्यूटन’ चुनाव में मतदान कर रहे हैं.
न्होंने आगे कहा कि अवैध मतदाताओं और इन लाठीधारी बदमाशों को अपना समर्थक बनाकर, वह पश्चिम बंगाल नहीं चला रही हैं, बल्कि वह ग्रेटर बांग्लादेश के लिए खाका तैयार कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है