हुगली. कालीगंज उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है, इसलिए भाजपा की जीत की संभावना कम थी. इसके बावजूद भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और दूसरा स्थान बरकरार रखा, जो संगठन की मजबूती को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि 2026 के विधानसभा चुनावों में सभी सीटें कालीगंज जैसी नहीं होंगी. राज्य के कई क्षेत्रों में भाजपा मजबूत स्थिति में है और तृणमूल कांग्रेस का अंत निकट है.
विस्फोट में बच्ची की मौत पर भाजपा का तृणमूल पर हमला :
भाजपा के बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दिन हुए विस्फोट में बच्ची की मृत्यु की घटना पर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ””एक्स”” के माध्यम से श्री मालवीय ने आरोप लगाया कि तृणमूल के जीत के जश्न में की जा रही रैली में बम फेंके गये, जिसके चलते अराजकता फैली और कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गयी. अमित मालवीय ने आगे लिखा, “फिर से तृणमूल का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ. मुस्लिम बहुल कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल की जीत की रैली में बम फेंके गये और इस अराजकता में कक्षा 4 में पढ़ने वाली एक छोटी लड़की तमन्ना खातून की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. यह गिद्धों का गिरोह है. वे खून बहाए बिना उपचुनाव भी नहीं जीत सकते. क्या पश्चिम बंगाल की हालत ऐसी हो गई है? क्या ममता बनर्जी के शासन में जीत की यही कीमत है? “डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है