लॉ कॉलेज गैंगरेप
कोलकाता. कसबा स्थित लॉ कॉलेज में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट ने भाजयुमो को विरोध रैली निकालने की सशर्त अनुमति दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने रैली के समय और स्थान में बदलाव करने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने आदेश दिया कि जुलूस दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे के बीच समाप्त हो जाना चाहिए. भाजपा ने शुरुआत में कालीघाट से कसबा थाने तक जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी, जिस पर न्यायाधीश घोष ने सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि जब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो थाने तक जुलूस निकालने की अनुमति क्यों मांगी जा रही है, खासकर जब वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. न्यायाधीश ने रैली के लिए एक नयी और कम भीड़भाड़ वाली जगह तय करने का आदेश दिया. हाइकोर्ट के इस निर्देश के बाद भाजपा ने रैली का नया मार्ग जारी किया है. बताया गया है कि दो जुलाई को भाजयुमो की ओर से लॉ कॉलेज की घटना के खिलाफ यह रैली निकाली जायेगी. यह रैली रासबिहारी मोड़ से निकलेगी, जो देशप्रिय पार्क, गरियाहाट मोड़, बिजन सेतु होते हुए कसबा आकर खत्म होगी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस रैली का नेतृत्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है