प्रतिनिधि, बैरकपुर.
उत्तर प्रदेश (यूपी) में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मृतकों में अख्तर अंसारी (50), हाकीमुल नेशा (30) और सात वर्षीय नाबालिग शामिल हैं. हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हुई थी, इन्हें छोड़ने स्टेशन आ रहा था. रेणुकूट स्टेशन आने के दौरान चंदौली में एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें कमरहट्टी निवासी तीन लोगों सहित चार की मौत हो गयी थी, जबकि छह अन्य घायल हुए थे. घायलों का इलाज यूपी के अस्पताल में चल रहा है. घटना 27 फरवरी को हुई थी. रविवार को कमरहट्टी निवासी तीनों लोगों के शव यहां लाये गये और उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है