24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांकराइल में जमीन खोदकर लापता श्रमिक का निकाला गया शव

सांकराइल थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर पुलिस ने जमीन खोदकर एक लापता श्रमिक का शव बरामद किया है.

मौत के बाद साथियों ने ही शव को दफनाया था, एक गिरफ्तार

संवाददाता, हावड़ा.

सांकराइल थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर पुलिस ने जमीन खोदकर एक लापता श्रमिक का शव बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त लक्ष्मण दास (37) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मेटिया इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने इस घटना में एक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तापस सरकार है. शुक्रवार उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना में तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है.

क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, यह घटना फरवरी महीने के मध्य की है. सांकराइल रेलवे स्टेशन के पास एक ओवरब्रिज बन रहा था. यहां एक ठेकेदार के अधीन छह से सात मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि रात को श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई होगी. इस मारपीट में लक्ष्मण दास की मौत हो गयी. श्रमिकों ने पुलिस को सूचित किये बिना ही शव को दफना दिया. कुछ दिनों बाद यह परियोजना पूरी हो गयी. सभी श्रमिक उत्तर 24 परगना के बशीरहाट इलाके के मेटिया में अपने घर लौट गये.

लक्ष्मण दास का कोई पता नहीं चलने पर उसकी मां ने मेटिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने मेटिया से एक श्रमिक तापस सरकार को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ कर मेटिया थाने की पुलिस सांकराइल पहुंची और सांकराइल थाने की पुलिस को साथ में लेकर जमीन खोदकर शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकी ठेकेदार सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि श्रमिक की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel