कोलकाता. विधाननगर के बागुईहाटी थाना के देशबंधुनगर इलाके में एक नाले के पास मिले काले रंग की ट्रॉली बैग से मिली महिला की लाश के मामले में अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. प्राथमिक जांच में पुलिस संदेह कर रही है कि महिला की दुष्कर्म कर हत्या की गयी है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, कुछ संदिग्ध के बारे में पुलिस पता लगा रही है. पुलिस को संदेह है कि महिला को बाहर में कहीं हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में रखकर शव लाकर फेंका गया है. मृतका की अनुमानित उम्र 25 से 30 के करीब बतायी जा रही है. मालूम हो कि मंगलवार को ट्रॉली बैग से महिला का शव मिला था. उसका मुंह भूरे रंग के सेलोटेप से बंधा हुआ था. महिला सलवार कमीज पहनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है