23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

महानगर के दो प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बुधवार सुबह इमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के दो प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बुधवार सुबह इमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल छात्रों को छुट्टी देकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. कोलकाता पुलिस की बम निरोधक दस्ते की टीम खोजी कुत्तों के साथ मौके पर पहुंची और दोनों स्कूल परिसरों में कई घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह स्कूलों की प्रबंधन कमेटियों को एक इमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि आनंदपुर और तालतला (सियालदह के पास) इलाके में स्थित दो स्कूलों में बम रखे गये हैं। इमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और स्कूल बंद कर दिये. घटना की सूचना पाकर आनंदपुर और तालतला थाने की पुलिस के साथ-साथ कोलकाता पुलिस की बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची. खोजी कुत्तों की मदद से स्कूल भवनों और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली गयी, लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.

पुलिस जांच में जुटी, इमेल का स्रोत तलाशने की कोशिश

पुलिस ने धमकी भरे इमेल की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह इमेल किसने और किस उद्देश्य से भेजा. प्रारंभिक जांच में कुछ पुराने मामलों से समानता के संकेत मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब कोलकाता के किसी प्रतिष्ठित स्कूल को इस तरह की धमकी भरा इमेल मिला हो. पहले भी इसी प्रकार की अफवाहें फैलायी जा चुकी हैं. उस समय भी जांच में कुछ नहीं मिला था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस बार भेजे गये इमेल का कोई संबंध पहले के मामलों से है या नहीं. विदेशी आइपी एड्रेस की आशंका

पिछली घटनाओं की तरह इस बार भी इमेल के पीछे विदेशी आइपी एड्रेस इस्तेमाल होने की आशंका जतायी जा रही है. साइबर सेल मामले की तकनीकी पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel