27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालीगंज : तृणमूल के विजय जुलूस में बमबाजी, छात्रा की दर्दनाक मौत

कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के दौरान नदिया जिले के कालीगंज के मोलंडी में बम विस्फोट में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गयी.

घटना के सिलसिले में एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कल्याणीकालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के दौरान नदिया जिले के कालीगंज के मोलंडी

में बम विस्फोट में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. मतगणना समाप्त होने से पहले तृणमूल के विजय जुलूस में बम फेंके जाने के आरोप लगे हैं. घटना कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बोरोचांद घर पंचायत के मोलंडी गांव में हुई. मृतक की पहचान तमन्ना खातून (10 वर्ष) के रूप में हुई है. कथित तौर पर, माकपा समर्थकों पर बम फेंके गये. बम विस्फोट में चौथी कक्षा की छात्रा तमन्ना की मौके पर ही मौत हो गयी.आरोप है कि सीपीएम समर्थक के घर पर बम फेंके गये. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अख्तर शेख नाम के एक व्यक्ति को बम विस्फोट में लड़की की मौत में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि लड़की अपनी मां के साथ नहाने के लिए पास के तालाब जा रही थी, तभी वह कुछ लोगों द्वारा फेंके गये बम की चपेट में आ गयी. ये लोग उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे थे.

घटना को लेकर क्या कहा पुलिस ने

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: यह बम विस्फोट दो स्थानीय समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर हुआ. 2023 में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें हमारा एक अधिकारी घायल हो गया था. लड़की की मौत संभवतः बम के छर्रे लगने से हुई है. फॉरेंसिक जांच से यह पता चल जायेगा कि किस प्रकार का बम फटा, जिससे कालीगंज थाना क्षेत्र के बारोचंदगर में लड़की की मौत हो गयी.

सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

कोलकाता. नदिया जिले के कालीगंज में बम धमाके में एक बच्ची की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी नाराजगी जतायी है. मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर अपनी संवेदना व्यक्त की और साथ ही पुलिस प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने एक्स पर लिखा: नदिया जिले के कृष्णनगर पुलिस क्षेत्र के बारोचांद के एक घर में हुए विस्फोट में एक बच्ची की मौत की खबर से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं. पुलिस दोषियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel