ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका
संवाददाता, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद जिले के नवदा थाने के अंतर्गत अलीनगर गांव में मंगलवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुए बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रफीकुल शेख के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रफीकुल शेख और उसके चचेरे भाई हासीबुर शेख के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह फिर से कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों ने अंधाधुंध बम फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान कथित रूप से रफीकुल शेख को निशाना बनाकर बम फेंका गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस को शव उठाने से रोका गया
घटना के बाद रफीकुल के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घेरकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित भीड़ ने नवदा थाने की पुलिस के वहां पहुंचने पर भी उन्हें शव उठाने से रोका और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. सवाल उठ रहे हैं कि गांव में इतनी बड़ी संख्या में बम कहां से आये और उन्हें किसने जमा किया.
कुछ देर बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस जांच कर रही है कि यह घटना केवल जमीन विवाद का नतीजा है या इसके पीछे कोई और वजह भी है. फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है