बनगांव. बनगांव थाना के कृष्णचंद्रपुर इलाके में मंगलवार देर रात दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम अमलेंदू कुंडू (41) और अमित विश्वास (22) है. जानकारी के मुताबिक, अमलेंदू कृष्णचंद्रपुर का निवासी था. वह मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से कचरा फेंकने के लिए कृष्णचंद्रपुर से हेलेंचा की ओर निकला था. तभी कृष्णचंद्रपुर इलाके में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक से उसकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. अमित के बाइक पर एक और युवक सुबीर चौधरी था. दोनों बाइकों की टक्कर में तीनों सड़क पर गिर गये. तीनों को स्थानीय लोगों की तत्परता से बनगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां अमलेंदू और अमित की मौत हो गयी. वहीं सुबीर चौधरी गंभीर रूप से घायल है. वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती है. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों का दावा है कि अमित की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. इधर, स्थानीय पंचायत सदस्य ने दावा किया है कि उक्त इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन को इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगानी चाहिए, ताकि वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है