26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में ब्रात्य व कुणाल आयेंगे नजर

पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे ब्रात्य बसु

पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे ब्रात्य बसु कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष आगामी बंगाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ””””कर्पूर”””” में अभिनय करते नजर आयेंगे. यह फिल्म विश्वविद्यालय की एक महिला अधिकारी की रहस्यमयी गुमशुदगी की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी वर्ष 1997 के कोलकाता की राजनीतिक पृष्ठभूमि को पुनः जीवंत करेगी, जब राज्य में माकपा के नेतृत्व वाली वाममोर्चा की सरकार थी. फिल्म ””””कर्पूर”””” की कहानी एक किताब ””””अंतरध्यानेर नेपथ्ये”””” पर आधारित है, जिसमें वास्तविक जीवन की घटना का संदर्भ दिया गया है. फिल्म में पत्रकार से तृणमूल प्रदेश महासचिव बने कुणाल घोष और शिक्षा मंत्री एवं प्रशंसित अभिनेता-निर्देशक बसु नजर आयेंगे. निर्देशक अरिंदम शील ने बताया, ‘‘यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है. यह पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका किसी भी वास्तविक व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है.’’ कुणाल घोष फिल्म में एक नेता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ब्रात्य बसु कोलकाता पुलिस के ‘होमिसाइड’ विभाग के अनुभवी अधिकारी की भूमिका में नजर आयेगे. निर्देशक ने बताया कि यह भूमिका खासतौर पर बसु को ध्यान में रखकर लिखी गयी है. शील ने कहा, ‘‘कुणाल घोष कैमरे के सामने सहज हैं. उनकी संवाद अदायगी और राजनीतिक समझ ने उन्हें फिल्म में नेता की भूमिका के लिए आदर्श बना दिया.’’ फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता विश्वविद्यालय की उस महिला अधिकारी की भूमिका में हैं जो लापता हो जाती है. प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने बताया कि फिल्म में, महिला अधिकारी के लापता होने के 22 साल बाद, एक समाचार पोर्टल के दो खोजी पत्रकार घटना की तह तक जाने के प्रयास शुरू करते हैं और कई चौंकाने वाले तथ्यों पर उनका ध्यान जाता है तथा रहस्य से पर्दा उठता है. फिल्म के अगले महीने रिलीज होने की संभावना है. घोष ने सोशल मीडिया पर ‘स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘नयी फिल्म ””””कर्पूर””””, निर्देशक अरिंदम शील स्क्रिप्ट पढ़ते हुए. यह पहला सेशन था. एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए नया अनुभव है. स्क्रिप्ट शानदार है.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel