बनगांव. पेट्रापोल थाना के नरहरीपुर पारुईपाड़ा इलाके में एक हृदय विदारक घटना में नोआभांगा नदी में डूबने से अंकिता मंडल (5) और उसके छोटे भाई सिद्धार्थ मंडल (4) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बच्चों के घर के पास ही नोआभांगा नदी है. सुबह नाश्ता करने के बाद दोनों भाई-बहन घर से बाहर निकले थे. काफी देर तक जब वे नहीं मिले, तो उनके पिता सुजय मंडल उन्हें खोजने निकले. अंततः दोनों बच्चे नदी किनारे अचेतावस्था में पाये गये. उन्हें तुरंत बनगांव उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खेलते-खेलते वे नदी में गिर गये होंगे और यह दुर्घटना हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या यह एक दुर्घटना थी. या इसके पीछे कोई और कारण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है