आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार बीएसएफ ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का दिया आदेश
संवाददाता, कोलकाता
मुर्शिदाबाद के धुलियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल पर अपने वरिष्ठ हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना शनिवार रात की है. घटना के बाद बीएसएफ के शिविर में हड़कंप मच गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत (56) को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शमशेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी बीएसएफ कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है और घटना के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है. शेखावत 1989 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और बल की 119वीं बटालियन में तैनात थे. आरोपी भी उसी बटालियन का है.
कब क्या हुआ : मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद से धुलियान में बीएसएफ की तैनाती है. शनिवार की रात शेखावत और मिश्रा दोनों ही धुलियान के पहाड़ घाटी इलाके में बीएसएफ के शिविर में मौजूद थे. आरोप है कि रात करीब 10:30 बजे मिश्रा ने तीखी बहस के बाद अपने वरिष्ठ हेड कांस्टेबल शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी सर्विस राइफल से एक के बाद एक 13 राउंड फायरिंग की, जिसमें छह गोली शेखावत को लगने की बात सामने आयी है. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है और इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर बीएसएफ की ओर से नहीं बताया गया है. घटना के बाद शमशेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी शिविर में पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, शेखावत को जंगीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शेखावत राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. सूत्रों की मानें, तो आरोपी कांस्टेबल मिश्रा गत कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था. उसका घर छत्तीसगढ़ में है. पुलिस के अलावा बीएसएफ विभागीय स्तर पर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है