28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी रेंजर के गिरफ्त में बीएसएफ जवान पूर्णम, अब उसके रिहाई की उम्मीद जगी

पूर्णम पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में है.

हुगली. राजस्थान के फोर्ट अब्बास इलाके से एक पाकिस्तानी रेंजर जवान को भारतीय बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद, पश्चिम बंगाल के रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के परिवार के लोगों में मन की आशा की किरण जगी है. पूर्णम पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में है. ड्यूटी के दौरान फिरोजपुर बॉर्डर से उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था. भारत की ओर से कई बार फ्लैग मीटिंग कर उसे रिहा कराने की कोशिश की गयी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक किसी सकारात्मक पहल का संकेत नहीं मिला था. अब जब एक पाकिस्तानी जवान भारत की हिरासत में आया है, तो पूर्णम की पत्नी रजनी साव को उम्मीद है कि शायद इस जवान के बदले उनके पति को वापस लाया जा सकेगा. पूर्णम के पिता भोलानाथ साव भी आशावादी है.

रजनी साव अपने बेटे और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पानिहाटी कोर्ट गयी थीं, जहां उन्होंने बीएसएफ की 24वीं बटालियन के सीओ से मुलाकात की. बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूर्णम को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है और उन्हें कुछ दिन धैर्य रखने को कहा गया है.

रजनी ने बताया कि वह दिल्ली जाकर बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगी. 12 दिन हो गये हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पूर्णम किस हालत में है. परिवार की चिंता बढ़ रही है, लेकिन इस बीच पाकिस्तानी जवान की गिरफ्तारी ने उन्हें थोड़ी राहत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel