22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ जवानों पर हमला, जवाबी कार्रवाई में तस्कर ढेर

नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों पर जानलेवा हमला कर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया.

घटना नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई

हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल

सोना तस्करी का प्रयास कर रहा था बांग्लादेशी तस्करों का दल

संवाददाता, कोलकाता

नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों पर जानलेवा हमला कर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया. घटना बुधवार को 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी हालदारपाड़ा के क्षेत्र में हुई, जहां तैनात बीएसएफ जवानों ने तस्करों द्वारा किये गये घातक एवं जानलेवा हमले का साहसपूर्वक और दृढ़ता से सामना किया. जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया गया. हालांकि, अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर बांग्लादेश की सीमा में वापस भागने में सफल रहे. घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. घटनास्थल से एक कटर व चार तेज धारदार हथियार बरामद किये गये हैं.

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि बुधवार को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी सीमा चौकी हालदारपाड़ा में हो सकती है. बुधवार दिन में करीब 12 बजे बीएसएफ जवानों ने पांच बांग्लादेशियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो नदी मार्ग से भारतीय सीमा में घुस आये थे. उन्हें पकड़ने के लिए बीएसएफ के जवान आगे बढ़े, तो तस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल की ओर से पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड हवा में फायर किया गया. फायरिंग के बाद तस्कर और अधिक आक्रामक हो गये तथा बीएसएफ के एक जवान को घेरकर उस पर हमला कर दिया.

हालात की गंभीरता को देखते हुए, एक अन्य जवान ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अपने साथी की रक्षा के लिए इंसास राइफल से एक राउंड फायर किया, जिससे एक तस्कर के पेट के निचले हिस्से में गोली लगने से वह मौके पर गिर पड़ा. अन्य तस्कर मौके का लाभ उठाकर भाग गये. घायल बांग्लादेशी तस्कर को कृष्णागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमले में घायल बीएसएफ जवान को प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णागंज अस्पताल में भर्ती गया है. मृत बांग्लादेशी तस्कर को कृष्णागंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel