23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चला बुलडोजर, दशकों पुरानी दर्जी की दुकान उजड़ी

बिना पूर्व सूचना के दुकान तोड़ी गयी, पार्षद बोले-नाली सफाई में बाधा बन रही थी

बिना पूर्व सूचना के दुकान तोड़ी गयी, पार्षद बोले-नाली सफाई में बाधा बन रही थी हुगली. चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या 13 स्थित बकुलतला क्षेत्र में बुधवार को नगर प्रशासन ने एक पुरानी दुकान पर बुलडोजर चला दिया. यह कार्रवाई दर्जी शेख मुख्तार की दुकान पर की गयी, जो वर्ष 1981 से वहां अपनी दुकान चला रहे थे. नगर प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गयी है. दर्जी का आरोप, बिना सूचना के ढहा दी दुकान : शेख मुख्तार के अनुसार, उन्होंने वर्षों पहले वैध रूप से यह दुकान बनवाई थी और लंबे समय तक बिना किसी बाधा के अपना काम किया. हाल के वर्षों में वे नियमित रूप से दुकान नहीं खोल पा रहे थे, लेकिन हाल ही में जब उन्होंने दुकान की छत की मरम्मत करनी चाही, तभी वार्ड के पार्षद और नगरपालिका के कर्मचारी पहुंचे और बिना किसी लिखित सूचना के दुकान को तोड़ दिया. मुख्तार का दावा है कि उन्हें इस कार्रवाई का कोई पूर्व कारण या नोटिस नहीं दिया गया और उनका वर्षों पुराना आशियाना एक झटके में उजड़ गया. पार्षद का तर्क, बरगद की जड़ों से नाली जाम, दुकान थी बाधा : इस मुद्दे पर वार्ड पार्षद और नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआइसी जयदेव अधिकारी ने कहा कि दुकान के ठीक पीछे एक पुराना बरगद का पेड़ है, जिसकी जड़ें नाली को जाम कर रही थीं. नाली की सफाई असंभव हो चुकी थी, क्योंकि दुकान सफाई कार्य में बाधा बन रही थी. पार्षद का कहना है कि शेख मुख्तार को कई बार मौखिक रूप से दुकान हटाने की सलाह दी गयी थी और कहा गया था कि वे ठेले या अन्य माध्यम से काम जारी रखें, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. आखिरकार नगरपालिका ने मजबूरी में कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel