21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटाली इलाके में सिंडिकेट विवाद को लेकर चली गोली

यह घटना इंटाली थाना क्षेत्र में स्थित पोटारी रोड की है. हालांकि निशाना चूक जाने के कारण इस घटना में व्यक्ति को गोली नहीं लगी.

कोलकाता. शहर के इंटाली इलाके में सिंडिकेट विवाद को केंद्र कर एक व्यक्ति को लक्ष्य कर उस पर फायरिंग करने का आरोप इलाके के कुछ बदमाशों पर लगा है. यह घटना इंटाली थाना क्षेत्र में स्थित पोटारी रोड की है. हालांकि निशाना चूक जाने के कारण इस घटना में व्यक्ति को गोली नहीं लगी. खबर पाकर इंटाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इसके बाद से इलाके में लोग काफी गुस्से में हैं. पुलिस की तरफ से इलाके में अतिरिक्त पिकेट की तैनाती की गयी है. इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से सभी फरार बताये गये हैं.

क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि देवा खटिक उर्फ छोटका नामक पीड़ित ने इंटाली थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे वह जब घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे.

देवा ने पुलिस को बताया कि इलाके का एक समाज विरोधी अपने साथियों के साथ पहले उसे डराया-धमकाया और जब उसने विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी, हालांकि गोली उसे नहीं लगी और वह किसी तरह मौके से भाग निकला. हमले के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये.

सिंडिकेट विवाद बताया जा रहा कारण

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके में निर्माणाधीन मकानों में ईंट, बालू और सीमेंट की आपूर्ति को लेकर दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार रात को यह विवाद हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग की नौबत आ गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया, वारदात स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों को खंगाल कर हमले में जुड़े आरोपियों की पहचान की जा रही है. जिससे जल्द उन्हें दबोचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel