22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने की दुकान में सेंधमारी

घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, मंगलवार को बाजार बंद रहता है.

हावड़ा. हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंशिरहाट बाजार में सोने की एक दुकान में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. आरोप है कि चोरों ने वारदात से पहले दुकान के पीछे स्थित खुली जगह में बैठकर शराब और मांस का लुत्फ उठाया. फिर रात के अंधेरे में दुकान की पिछली दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और नगद व जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, मंगलवार को बाजार बंद रहता है. इसका फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से दुकान को निशाना बनाया. बुधवार सुबह जब दुकान खोली गयी, तो पिछली दीवार में एक बड़ा छेद देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर जगतबल्लभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक से पूछताछ की. दुकान के पीछे स्थित खुली जगह से शराब की खाली बोतलें और खाने-पीने के सामान मिलने के बाद पुलिस को शक है कि चोर वहीं बैठकर योजना बना रहे थे.फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दुकान मालिक का कहना है कि काफी मात्रा में नकदी और कीमती गहने चोरी हुए हैं. स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और उन्होंने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel