कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ में हुए हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की है. घायलों में पांच की हालत गंभीर है. घटना के बाद से ही दोनों ही बसों के चालक फरार हैं. आरोप है कि इस दिन सुबह करीब 10:30 बजे विष्णुपुर के चरकतला इलाके में रूट नंबर एसडी-8 की एक निजी बस व अन्य एक निजी बस में आगे निकलने की होड़ लगी थी. मतला-बाखराहाट रोड से दोनों बसें बेपरवाह गति से गुजर रहीं थीं. इस दौरान एसडी-8 की निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आमतला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें महानगर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है