गुजरात पुलिस ने किया अरेस्ट
आरोपी पर 25 लाख रुपये मूल्य का सामान लेकर उसका भुगतान नहीं करने का आरोप
संवाददाता, कोलकातागुजरात पुलिस की एक टीम ने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके से गारमेंट व्यवसायी सुरेश बजाज को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सुरेश बजाज ने गुजरात के एक कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख रुपये का सामान लिया था, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि पहले उसने भुगतान का इंतजार किया. लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब उसे पैसे नहीं मिले, तो उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. खुद को ठगा महसूस कर पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद गुजरात पुलिस ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे एक हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने सुरेश बजाज को 23 जुलाई तक गुजरात कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है