21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यापारी की रहस्यमय स्थिति में मौत, परिवार ने जतायी हत्या की आशंका

सनसनी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला रक्तरंजित शव, ड्राइवर फरार

सनसनी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला रक्तरंजित शव, ड्राइवर फरार कल्याणी. नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान चाकदाह निवासी नजीर शेख के रूप में हुई है. उसका रक्तरंजित शव राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर शिमुराली के पास मिला. प्रारंभिक रूप से इसे सड़क दुर्घटना बताया गया, लेकिन मृतक के परिजन इस थ्योरी को मानने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत की गयी हत्या हो सकती है. परिवार ने उठाये कई सवाल: परिजनों ने दावा किया है कि नजीर का वाहन अब तक बरामद नहीं हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि अगर यह वास्तव में हादसा था तो वाहन कहां गया? ड्राइवर कहां है? और अगर आमने-सामने की टक्कर हुई थी तो ड्राइवर को भी चोट आनी चाहिए थी, लेकिन न तो वह अस्पताल पहुंचा और न ही उसकी कोई खबर है. ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. इससे परिजनों को शक है कि नजीर की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया हो और घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही हो. पुलिस जांच में जुटी : नजीर के परिवार ने चाकदाह थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है. इस रहस्यमयी मौत से चाकदाह और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है और लोग घटना की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं. ड्राइवर ने दी थी सूचना, फिर हुआ लापता बुधवार सुबह नजीर शेख अपने ड्राइवर के साथ व्यापारिक माल लेकर कोलकाता के लिए निकले थे. घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने फोन कर परिजनों को बताया कि एक ट्रक से टक्कर में नजीर की मौत हो गयी है. पुलिस के अनुसार, घायल अवस्था में नजीर को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से बरामद कर चाकदाह राज्य सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी जेएनएम अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel