कोलकाता. नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के तहत गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. माना जा रहा है कि कालीगंज विधानसभा सीट पर जीत के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आश्वस्त है, जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा को भी जीत की आस है. वहीं, वाम समर्थित कांग्रेस भी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
कालीगंज से दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को तृणमूल ने प्रत्याशी बनाया है. हालांकि भाजपा ने 2021 में यह सीट नहीं जीती थी और पिछली बार उसे तृणमूल से लगभग 47 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा ने इस सीट से आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है. आशीष घोष के समर्थन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सभा व रैलियों को संबोधित किया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से काबुलीद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है. कालीगंज में लगभग 2.5 लाख मतदाता हैं. पिछली बार तृणमूल को 1.12 लाख और भाजपा को 65 हजार वोट मिले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है