22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट ने रानीगंज में औद्योगिक पार्क बनाने को दी मंजूरी

पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज में राज्य सरकार की ओर से नया औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा.

205 एकड़ भूमि में बनेगा नया औद्योगिक पार्क

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज में राज्य सरकार की ओर से नया औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि रानीगंज के मंगलपुर ब्लॉक में करीब 205 एकड़ जमीन पर यह औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा, जहां उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन आवंटित की जायेगी. बताया गया है कि रानीगंज में पश्चिम बंगाल सरकार के भूमि व भूमि सुधार विभाग के पास जमीन है और इसी जमीन पर औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा.

राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, कई कंपनियों ने राज्य सरकार से उद्योग लगाने के लिए रानीगंज में जमीन मुहैया कराने का आवेदन किया था, इसके बाद ही राज्य सरकार ने जमीन की खोजबीन शुरू की थी.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी जिलों व विभागों को उनके क्षेत्र में स्थित अप्रत्युक्त सरकारी जमीन के बारे में जानकारी मांगी थी. इसके बाद भूमि व भूमि सुधार विभाग की ओर से इसकी जानकारी राज्य सचिवालय को दी गयी. इसके बाद ही पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीआईडीसी) की ओर से यहां औद्योगिक पार्क बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सोमवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गयी.गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिले में पहले से ही चार औद्योगिक पार्क हैं.

राज्य सरकार द्वारा यहां पांचवां औद्योगिक पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, आसनसोल में ढाकेश्वरी कॉटन मिल प्रीमिसेस, पानागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क – नॉर्दन साइड, पानागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क – साउदर्न साइड स्थापित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel