कोलकाता.
विधानसभा का मॉनसून सत्र नौ जून से शुरू हुआ है. बुधवार को सत्र का तीसरा दिन था. इसी दिन विधानसभा में बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री और कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने बताया कि, बीए कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि, विधानसभा का मॉनसून सत्र 24 जून तक चलाया जायेगा. वहीं, 13 जून को वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी कमीशन (संशोधन) बिल 2025 पेश किया जायेगा. इस बिल पर डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद इसे विधानसभा से पारित किया जायेगा. वहीं, 16 जून को वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन, रेगुलेशन एंड ट्रांसपेरेंसी) संशोधन बिल 2025 को पेश किया जायेगा. इस बिल पर सोमवार और मंगलवार दो दिन डेढ़-डेढ़ घंटे की चर्चा होगी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी इस चर्चा में हिस्सा ले सकती हैं. चर्चा के बाद इस विधेयक को विधानसभा से पारित किया जायेगा. विधानसभा में संशोधन दोनों विधेयक पारित होने के बाद राज्यपाल के हस्ताक्षर होने पर यह कानून बन जायेगा. मंत्री ने बताया कि 16 जून को ही विधानसभा में कैबिनेट की बैठक भी होगी. विधानसभा का मॉनसून सत्र 24 जून तक चलेगा. वहीं, आवश्यकता हुई, तो सदन के काम-काज को एक दिन और बढ़ाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है