तेलंगाना हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजय पाल और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के जज लानुसुंगकुम जमीर का स्थानांतरण
संवाददाता, कोलकाताकेंद्रीय कानून मंत्रालय की मंजूरी के साथ कलकत्ता हाइकोर्ट में दो और न्यायाधीशों की नियुक्ति होने जा रही है. इसमें तेलंगाना हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजय पाल और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश लानुसुंगकुम जमीर शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 26 मई को दोनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण का निर्णय केंद्र को भेजा था. इसे कानून मंत्रालय ने मंजूरी दे दी. न्यायाधीश सुजय पाल ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से न्यायाधीश के रूप में कार्य करना शुरू किया था. वह 2024 से तेलंगाना हाइकोर्ट में कार्यरत हैं. न्यायाधीश जमीर 2013 से गुवाहाटी उच्च न्यायालय में कार्यरत हैं. अब कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 47 हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है