कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में हर साल लाखों लोग धर्मतला आते हैं. इस बार 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजरन समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ पहले के मुकाबले और ज्यादा होने की संभावना है. हर साल इस शहीद दिवस रैली के अवसर पर तृणमूल के चिकित्सा संगठन के बैनर तले एक चिकित्सा शिविर लगाया जाता है. इस बार 21 जुलाई को तृणमूल समर्थित दो चिकित्सक संगठनों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन के साथ सेवाश्रय के सदस्य भी शिविरों के प्रबंधन में शामिल होंगे. सेवाश्रय विधाननगर, युवा भारती, गीतांजलि में चिकित्सा शिविरों का प्रबंधन करेगा. वहीं प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन खुदीराम अनुसंधान केंद्र, सियालदह, कोलकाता स्टेशन पर चिकित्सा शिविर लगायेगा. आरजी कर कांड के बाद राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन (पीएचए) का गठन किया गया था. डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सेवाश्रय के बैनर तले डायमंड हार्बर में एक महीने तक स्वास्थ्य शिविर लगाया. उस मंच से अभिषेक ने सत्तारूढ़ दल के प्रति डॉक्टरों के असंतोष को दूर करने के लिए अपने भाषण में सभी मुद्दों पर बात की थी. ज्ञात हो कि निलंबित तृणमूल नेता और डॉ शांतनु सेन को सेवाश्रय के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था. दूसरी ओर पीएचए के अग्रणी चिकित्सा नेताओं को समारोह में उपस्थित होना चाहते थे, पर उन्हें निमंत्रण नहीं मिला था. ऐसे माहौल में 21 जुलाई के अवसर पर दो अलग-अलग बैनरों के तहत आयोजित चिकित्सा शिविरों ने ध्यान आकर्षित करेगा. इस बारे में शशि पांजा ने कहा, यह पहली बार है कि पीएचए 21 जुलाई को चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा. सेवाश्रय भी बहुत अच्छा काम कर रहा है. वहीं तृणमूल के डॉक्टर नेता निर्मल मांझी सेवाश्रय के मंच पर नजर आये और उन्होंने कहा, सेवाश्रय 21 जुलाई को दो सबसे बड़े चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है