कल्याणी.
भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से नदिया जिले के धानतला थाने और ताहेरपुर थाने की पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. नदिया जिले की पुलिस लगभग हर दिन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इस महीने गिरफ्तारियों की संख्या करीब सौ है. इस साल अकेले नदिया जिले की पुलिस ने करीब 500 से अधिक बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. धानतला थाने की सीमा पार करने के बाद इन तीन बांग्लादेशियों को अवैध गतिविधियों के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही ताहेरपुर थाना क्षेत्र से एक और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में रियाज शेख (39), तमीम शेख (85), इमामुल मुल्ला (25) और सुब्रत मंडल (40) शामिल हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब छह साल पहले ये भारतीय दलालों की मदद से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे. फिर ये बांग्लादेशी नागरिक अहमदाबाद चले गये. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा को देखते हुए अवैध घुसपैठियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. नतीजतन ये फिर से बांग्लादेश लौटने की कोशिश में लग गये थे. ये अवैध रूप से बांग्लादेश लौटने के लिए धानतला थाना क्षेत्र में पहुंच गये.गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद अभियान चलाकर इन तीनों घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार रात को धानतला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये तीनों बांग्लादेशी नागरिक दत्तफुलिया के मानसाहाटी इलाके में छिपे हुए हैं. इसके बाद धानतला थाने की पुलिस ने मानसाहाटी इलाके में छापेमारी की. गिरफ्तार किये गये तीनों लोग पुरुष हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोग करीब छह साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे और अहमदाबाद में थे. वे बुधवार सुबह दत्तफुलिया सीमा के जरिये बांग्लादेश लौटने के लिए मानसाहाटी इलाके में आये थे और छिपे हुए थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उनके पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गुरुवार सुबह को धानतला और ताहेरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को रानाघाट अदालत में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है